Last Updated: Friday, January 3, 2014, 23:08
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थचर को भले ही ‘आयरन लेडी’ के नाम से जाना जाता हो, लेकिन अपनी ‘लुक’ को लेकर वह कुछ ज्यादा ही संजीदा थी क्योंकि 1984 में उनकी भेंट-मुलाकात का ब्यौरा रखने वाली डायरी से पता चलता है कि उस साल वह 120 बार पार्लर गई थीं।