मार्च महीने में सीरिया में 6,000 लोग मारे गए

मार्च महीने में सीरिया में 6,000 लोग मारे गए

मार्च महीने में सीरिया में 6,000 लोग मारे गएबेरूत : एक प्रमुख मानवाधिकार समूह के अनुसार सीरिया में जारी गृह युद्ध के दौरान सिर्फ मार्च महीने में 6,000 से अधिक लोग मारे गए। समूह ने दो साल से जारी संघर्ष में मार्च को अब तक का सबसे घातक महीना बताया।

सीरियन आब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख ने कहा कि देश में बमबारी और संघर्ष बढ़ने की वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोग मारे गए। उन्होंने इस संख्या के और भी अधिक होने की बात कही क्योंकि दोनों पक्ष अपनी तरफ से मरने वाले लोगों की संख्या को कम करके बताते हैं।

ब्रिटेन में रहे रहे रामी अब्दुल रहमान ने फोन पर बात करते हुए कहा, ‘‘दोनों पक्ष जानकारी छिपा रहे हैं। मरने वालों की सही संख्या के बारे में पता करना बहुत कठिन है क्योंकि मनोबल कम ना हो, इस वजह से दोनों पक्ष अपने लोगों के मारे जाने की सही सूचना नहीं देते।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 08:47

comments powered by Disqus