Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 19:33

माले : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के खिलाफ विपक्षी एमडीपी की ओर से आज अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के नेतृत्व वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एफडीपी) ने अपने 27 सांसदों के हस्ताक्षर वाला अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। पार्टी ने वहीद पर आरोप लगाते हुए प्रस्ताव पेश किया कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद वह मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच कराने में नाकाम रहे हैं।
अविश्वास प्रस्ताव में कहा गया है कि इसी साल सात फरवरी को नशीद को सत्ता से बेदखल किए जाने के एक दिन बाद आठ फरवरी को कई सांसदों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ अमानवीय व्यवहार किया गया। इसमें यह भी आरोप लगायरा गया है कि वहीद ने अंतरराष्ट्रीय मंचों से देश को संसद को नीचा करके दिखाया और उसकी अवमानना की।
संसद में दो तिहाई बहुत से पारित होने के बाद ही राष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है। यहां की 77 सदस्यों वाली मजलिस (संसद) में इसके लिए 52 सांसदों की जरूरत है, हालांकि एमडीपी के पास महज 31 सांसद हैं। एमडीपी ने गृह मंत्री डाक्टर मोहम्मद जमील अहमद के खिलाफ कल अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 19:33