Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 14:47
माले : मालदीव में हाशिए पर रहने वाले चार राजनीतिक दलों ने एक गठबंधन बनाया है और वे एक साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ना चाहते हैं। चारों छोटे दलों ने घोषणा की कि वह एक गठबंधन बना रहे हैं जो आगामी चुनावों में एक साथ मिलकर प्रत्याशी उतारेंगे और देश में शांति के लिए काम करेंगे।
चार दलों का यह गठबंधन ऐसे वक्त में हुआ है जब अशांति से जूझ रहे इस देश की नई सरकार को पूर्व राष्ट्रपति नसीद के समर्थकों के विरोध के कारण पांव जमाने का मौका नहीं मिल रहा है। ‘इंडिपेंडेंट एलायंस (स्वतंत्र गठबंधन)’ के नाम वाले इस समूह ने कहा कि यह सरकार को उसके काम के लिए जवाबदेह बनाने और देश में शांति को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा। गठबंधन में मालदीवियन नेशनल कांग्रेस, इस्लामिक डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल पार्टी और मालदीवियन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 20:17