Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 20:33
ज़ी न्यूज ब्यूरो
दमिश्क : सीरिया की सेना ने कहा है कि इजरायल वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने देश की सीमा में घुसकर कुछ क्षेत्रों को निशाना बनाया। इस खबर से इनकार किया कि लेबनान में हथियार ले जा रहे वाहन पर हमला किया।
सीरियाई सेना ने एक बयान में कहा कि जेट लड़ाकू विमानों का निशाना लेबनान की सीमा के निकट स्थित मिलिट्री रिसर्च सेंटर था। इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं पांच अन्य घायल हो गए। उधर, इजरायली सैन्य अधिकारियों ने इस बाबत अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इससे पहले, यह खबर थी कि इजरायली सुरक्षा बलों ने लेबनान की सीमा के निकट सीरिया के एक हथियारों के काफिले को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह हमला उस वक्त किया गया, जब इजरायल ने इसको लेकर चिंता जताई थी कि सीरिया के रासायनिक हथियारों तक लेबनान के शिया संगठन हिजबुल्ला की पहुंच हो सकती है।
सूत्रों ने यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया कि हमला सीरियाई सीमा या फिर लेबनानी सीमा के भीतर किया गया। इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 20:33