Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 04:39
काहिरा : तहरीर चौक पर लगातार तीसरे दिन चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन और उसके खिलाफ पुलिस के इस्तेमाल के बाद मिस्र के कैबिनेट ने कहा कि उसने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है।
आधिकारिक संवाद समिति ‘एमईएनए’ के अनुसार, कैबिनेट के प्रवक्ता मोहम्मद हेगाजी ने कहा कि प्रधानमंत्री एस्साम शराफ की सरकार ने अपना इस्तीफा सैन्य बलों के सुप्रीम काउंसिल को सौंप दी है। वहीं दूसरी ओर काहिरा में प्रदर्शनकारियों ने कल बड़ी जन रैली का आयोजन किया है।
वह देश में सैन्य शासन को खत्म करके जल्दी लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं।
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 10:13