Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 12:55
काहिरा : मिस्र के नरमपंथी इस्लामिक पार्टी द मुस्लिम ब्रदरहुड संसदीय चुनाव के पहले दौर में कट्टरपंथी सलाफियों के खिलाफ बढ़त बनाता जान पड़ रहा है और उसने कट्टरपंथी अल नूर पार्टी के खिलाफ अधिकतर सीटें जीतने का भी दावा किया है।
पहले चरण के चुनाव के अंतिम नतीजे आने के साथ ही ब्रदरहुड की फ्रीडम और जस्टिस पार्टी (एफजेपी) कट्टरपंथियों की कीमत पर बढ़त बना रही है। एफजेपी ने 50 में से 34 सीटों पर जीतने का दावा किया है। शेष सीटें सलाफियों एवं अन्य दलों के खाते में गई है।दोनों इस्लामिक दल एक दूसरे को 23 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। विश्लेषकों ने कहा कि मिस्र के इसाइयों का भी ब्रदरहुड के पक्ष में ही समर्थन है। चुनाव आयोग के प्रमुख अब्दुल मुएज इब्राहिम गुरुवार को अंतिम नतीजे की घोषणा करेंगे।
पहले चरण का चुनाव नौ प्रांतों में हुआ था। तीन चरण में हो रहे इस चुनाव का दूसरा चरण 14 दिसंबर को होगा।
इसी बीच काहिरा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव मतपत्रों में छेड़छाड़ के कारण रद्द कर दिया गया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 10 और 11 जनवरी को चुनाव होगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 00:21