Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 15:17
काहिरा : मिस्र के संसदीय चुनाव के दूसरे दौरे के लिए हुए निर्णायक मतदान में इस्लामी दलों ने करीब 90 फीसदी सीटें जीत ली हैं। सरकारी मीडिया की ओर से यह दावा किया गया है।
सरकारी समाचार पत्र ‘अल-अहराम’ के मुताबिक 60 सीटों में से 40 सीटें मुस्लिम ब्रदरहूड की राजनीतिक शाखा ‘फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी’ (एफजेपी) ने जीती हैं। यहां चुनाव तीन चरणों में हो रहा है।
अखबार का कहना है कि कट्टरपंथी दल सलाफी अल-नूर ने 13 सीटें जीती हैं। पहले चरण के चुनाव में भी इस्लामी दलों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 23:55