मिस्र: ब्रदरहुड ने राष्ट्रपति का उम्मीदवार खड़ा किया - Zee News हिंदी

मिस्र: ब्रदरहुड ने राष्ट्रपति का उम्मीदवार खड़ा किया

काहिरा: मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड ने कहा कि उसने आंदोलन के सहायक नेता और शीर्ष रणनीतिकार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर खड़ा करने का निर्णय लिया है । संगठन ने आम चुनावों में भारी जीत के बाद यह फैसला किया है।

 

संगठन के शीर्ष नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति चुनावों के लिए उन्होंने खयरात एल-शतर को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 1, 2012, 08:29

comments powered by Disqus