मिस्र में 21 नवंबर से चुनाव - Zee News हिंदी

मिस्र में 21 नवंबर से चुनाव



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

काहिरा: मिस्र के सर्वोच्च निर्वाचन आयोग ने 21 नवम्बर से संसदीय चुनाव कराने का प्रस्ताव किया है.

सूत्रों के मुताबिक संसद के ऊपरी और निचले सदन के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. निचले सदन (पीपुल्स एसेम्बली) के सदस्यों के चयन के लिए मतदान 21 नवम्बर से तीन जनवरी, 2012 तक चलेगा  जबकि ऊपरी सदन (शूरा काउंसिल) के सदस्यों के लिए चुनाव 22 जनवरी से चार मार्च तक चलेगा.

निर्वाचन आयोग की यह घोषणा ऐसे समय सामने आई है, जब सत्ताधारी सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परिषद द्वारा किए जा रहे सुधार के तरीकों को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है.

हाल में एक रैली आयोजित कर सर्वोच्च परिषद से मांग की गई थी कि वह लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाए. यह रैली उस समय हिंसक रूप धारण कर ली थी, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने काहिरा स्थित इजरायली दूतावास पर हमला बोल दिया.

First Published: Sunday, September 18, 2011, 11:42

comments powered by Disqus