मिस्र में अमेरिकी दूतावास खाली करने के आदेश

मिस्र में अमेरिकी दूतावास खाली करने के आदेश

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मिस्र में सेना द्वारा राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के अधिकार छीन लिए जाने के बाद वहां से अमेरिकी अभियानों के अनावश्यक कर्मचारियों एवं उनके परिवार को बाहर निकाले जाने का आदेश जारी किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर यात्रा से संबंधित चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मिस्र में जारी राजनीतिक और सामाजिक अशांति को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने गैर-आपातकालीन अमेरिकी अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के वहां से प्रस्थान किए जाने का आदेश जारी किया है।

मुर्सी समर्थकों, सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच जारी संघर्ष से मिस्र उलझा हुआ है और इस स्थिति को देखते हुए अमेरिकी नागरिकों को मिस्र की यात्रा न करने व वहां मौजूद लोगों को देश छोड़ने की सलाह दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 10:19

comments powered by Disqus