मिस्र में आपातकाल खत्म : तंतावी - Zee News हिंदी

मिस्र में आपातकाल खत्म : तंतावी

काहिरा : मिस्र के सैन्य शासक ने कहा है कि देश में दशकों से चला आ रहा आपातकाल हटा लिया गया है।  आपातकाल को राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपदस्थ करने के लिए जन उभार की पहली वषर्गांठ के अवसर पर हटाया गया।

 

देश के सैन्य शासक फील्ड मार्शल हुसैन तंतावी ने टेलीविजन के जरिए मंगलवार को संबोधन में यह घोषणा की थी । उन्होंने कहा, ‘मैंने देश के सभी भागों में आपातकाल हटाने का निर्णय किया है जिसकी 25 जनवरी 2012 के सुबह से शुरूआत होगी।’ मिस्र में आपातकाल की शुरूआत राष्ट्रपति अनवर सादात की 1981 में हत्या के बाद हुई थी और उसके बाद मुबारक के शासनकाल में इसे लगातार बढ़ाया जाता रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 10:31

comments powered by Disqus