Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 09:23

काहिरा: मिस्र में सेना समर्थित सरकार को चुनौती देते हुए अपदस्थ राष्ट्रपति के समर्थकों ने उनकी पद से बेदखली के खिलाफ एक ‘महारैली’ करने का आह्वान किया है। वहीं, प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस ने एक इस्लामी पार्टी के दो शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रदर्शन का आयोजन कर रहे इस्लामी संगठनों के ‘तख्तापलट रोधी गठजोड़’ ने एक बयान में कहा है, ‘हम मंगलवार को ‘तख्तापलट के शहीदों’ के बैनर तले 10 लाख लोगों के एक मार्च का आह्वान करते हैं।’ इस बीच, मुर्सी समर्थक वसात पार्टी के प्रमुख अबुल एला मैडी और उनके कनिष्ठ एसाम सुल्तान को काहिरा में गिरफ्तार कर लिया गया। हिंसा की हालिया घटना में प्रदर्शनकारियों की हत्या में संलिप्तता को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में 80 लोग मारे गए थे। 3 जुलाई को मुरसी को सेना द्वारा पद से हटाए जाने के बाद मिस्र में हिंसा तेज हो गई है। हालांकि ब्रदरहुड की सरकारी बेवसाइट ने कहा है कि कम से कम 200 लोग मारे गये हैं और लगभग 5000 लोग घायल हुए हैं।
हिंसा भड़काने, प्रदर्शनकारियों की हत्या करने और मिस्र की न्यायपालिका का अपमान करने के आरोप में इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, मैडी और सुल्तान को मिस्र की राजधानी काहिरा के मकतम जिले में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें अकराब जेल भेज दिया गया जहां मुस्लिम ब्रदरहुड के नौ नेता रखे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 09:23