Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 07:46
काहिरा : मिस्र में संसदीय चुनाव के पहले चरण में इस्लामी पार्टियों की जीत के बाद आज दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है, जिसमें नौ प्रशासनिक क्षेत्रों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। करीब 1.8 करोड़ लोग मतदान में हिस्सा लेंगे। मतदान दो दिनों तक चलेगा। दूसरे में उदारवादी दलों ने वापसी की उम्मीद लगा रखी है।
पहले चरण के चुनाव में इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड की राजनीतिक शाखा फ्रीडम एवं जस्टिस पार्टी (एफजेपी) 36 फीसदी मत हासिल करके सबसे आगे रही थी। पहले चरण में कट्टरपंथी अल-नूर पार्टी ने सबको हैरान करते हुए 25 फीसदी मत हासिल किए।
मिस्र के उदारवादी दलों ने पहले चरण में लगभग 30 फीसदी मत हासिल किया था। दूसरे चरण का चुनाव यह फैसला करेगा कि मिस्र की भविष्य की राजनीतिक तस्वीर क्या होगी। इस साल की शुरुआत में जनविद्रोह के बाद हुस्नी मुबारक को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद से सर्वोच्च सैन्य परिषद यहां सत्ता का परिचालन कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 13:33