मिस्र में मुबारक पर फैसला दो जून को - Zee News हिंदी

मिस्र में मुबारक पर फैसला दो जून को


काहिरा : मिस्र में भ्रष्टाचार एवं प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक एवं पूर्व आंतरिक मंत्री हबीब अदली पर फैसला दो जून को सुनाया जाएगा। मुकदमे की सुनवाई पिछले वर्ष अगस्त में शुरू हुई थी और बुधवार को सुनवाई का अंतिम दिन था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि अभियोजकों ने पूर्व राष्ट्रपति को मौत की सजा देने की मांग की।

 

न्यायाधीश अहमद रफात ने मुबारक से टिप्पणी चाही तो पूर्व राष्ट्रपति ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। मुबारक ने कहा कि मेरे अधिवक्ता ने जो कहा वह पर्याप्त है। आधिकारिक समाचार एजेंसी एमईएनए के अनुसार महान्यायवादी अब्देल मेगुइद महमूद ने बुधवार को काहिरा आपराधिक न्यायालय को सूचना दी कि मुबारक को लाने के लिए तोरा जेल अस्पताल में तैयारियां पूरी हैं।

 

मुकदमे की सुनवाई शुरू होने के बाद से ही मुबारक 'इंटरनेशनल मेडिकल सेंटर' में बंद हैं। रफात ने फैसले के दौरान मीडिया को भी उपस्थित रहने एवं लाइव प्रसारण की अनुमति दी है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 13:55

comments powered by Disqus