मिस्र में मुर्सी की जीत पर कहीं खुशी तो कहीं गम

मिस्र में मुर्सी की जीत पर कहीं खुशी तो कहीं गम

काहिरा : मिस्र के ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के बाद जब पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है वहीं काहिरा की तोरा जेल में उदासी पसरी है। इस जेल में हुस्नी मुबारक के भाई कैद हैं। मुबारक के भाई गमाल और अला ने अहमद शफीक की जीत की उम्मीद की होगी पर अब उनकी आशायें धूमिल हो गयीं हैं।

सरकारी समाचार समिति ‘मेना’ के अनुसार दोनों की सुरक्षा में लगे सूत्रों का कहना है कि गमाल और अला ने रविवार को मोहम्मद मुर्सी की जीत के फैसले पर हैरत जताई और उनके आंखो में आंसू आ गये।

कल मुस्लिम ब्रदरहुड के उम्मीदवार मुहम्मद मुर्सी को मुबारक शासन के 30 साल बाद संपन्न हुये निष्पक्ष चुनावों का विजेता घोषित किया गया था। मुबारक के शासन के दौरान मुर्सी को भी जेल में रहना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 23:18

comments powered by Disqus