Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 12:55
काहिरा : मिस्र में ऐतिहासिक क्रांति के बाद संपन्न हुए पहले संसदीय चुनाव की मतगणना में मुस्लिम ब्रदरहुड आगे चल रहा है। पहले के रूझानो में कट्टरपंथी दलों को आगे बताया गया था। समझा जाता है कि प्रत्याशियों के परिणामों की घोषणा बुधवार को हो जाएगी।
पहली बार मतगणना का सीधा प्रसारण सरकारी टेलीविजन पर किया जा रहा है।
एक स्थानीय दैनिक के अनुसार, पहला रुझान यही मिला है कि काहिरा में फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी को 47 फीसदी मत मिल रहे हैं, जबकि जबकि धर्मनिरपेक्ष दलों के गठबंधन को 22 फीसदी मत ही मिल रहे हैं।
बीते सोमवार और मंगलवार को काहिरा, अलेक्जेंड्रिया एव अन्य क्षेत्रों में संसद के नए निचले सदन के लिए मतदान हुए थे। देश के कई हिस्सो में अगले महीने और जनवरी में मतदान होगा। हुस्नी मुबारक की सत्ता से विदाई के बाद यहां पहली बार चुनाव हो रहे हैं।
कुछ पर्यवेक्षकों को उम्मीद है कि खास कर शेयर बाजार में 5.5 फीसदी के उछाल के बाद देश में कई मामलों का समाधान हो जाएगा, लेकिन अन्य की राय भिन्न है। मतदान समाप्त होने से करीब एक घंटा पहले खबर थी कि काहिरा में कुछ ठगों ने एक न्यायधीश को बंधक बना लिया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 18:39