मिस्र में संविधान को लेकर टकराव - Zee News हिंदी

मिस्र में संविधान को लेकर टकराव

काहिरा : मिस्र के सबसे बड़े राजनीतिक समूह मुस्लिम ब्रदरहुड ने देश के सैन्य नेताओं से आज सीधा टकराव मोल लेते हुए कहा कि वे नए संविधान लिखने के विषय पर संसद को हाशिए पर डालने का प्रयास कर रहे हैं।

 

ब्रदरहुड के राजनीतिक दल के नेताओं में एक मोहम्मद अल-बल्तगी ने कहा कि यह समूह सेना के नेताओं के साथ संवाद से हट गया है। देश में फरवरी में होस्नी मुबारक की सत्ता के पतन के बाद सेना ही सत्ता में है।

 

अल-बल्तगी ने कहा, ‘हम समझते हैं कि किसी भी अन्य गैर निर्वाचित निकाय का पक्ष लेकर संसद को हाशिये पर डालने या उसके विशेषाधिकारों में कमी लाने का प्रयास जन इच्छा को दरकिनार करना है।’ विदेशी पत्रकारों से सत्तारूढ़ जुंटा ने कहा था कि अगले साल नया संविधान लिखने के लिए 100 सदस्यीय पैनल के सदस्यों की नियुक्ति में उसकी ही चलेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 23:38

comments powered by Disqus