Last Updated: Sunday, September 8, 2013, 22:28
काहिरा : मिस्र की सेना द्वारा सिनाई में की गई सैन्य कार्रवाई में 31 लोग मारे गए, जबकि सड़क किनारे हुए विस्फोट में दो सैनिकों की भी मौत हो गई।
सिनाई प्रायद्वीप के अल-तवील इलाके में सैनिकों के एक वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया।
सैन्य अभियान का मुख्य केंद्र उत्तरी सिनाई था। हाल के दिनों में अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों और सेना के बीच कई हिंसक झड़पे हुई हैं।
‘अहराम ऑनलाइन’ ने खबर दी है कि कल हुई सैन्य कार्रवाई में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। 15 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। सेना का दावा है कि दो दिनों की कार्रवाई में 31 लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 8, 2013, 22:28