मिस्र में सैन्य कार्रवाई में 10 आतंकवादी मारे गए

मिस्र में सैन्य कार्रवाई में 10 आतंकवादी मारे गए

यरूशलम/काहिरा : मिस्र की ओर सेना द्वारा सिनाई में किए गए हवाई हमले तथा जमीन पर की गयी कार्रवाई में कम से कम 10 आतंकवादी ढेर हो गए।

सैन्य अभियान का मुख्य केंद्र उत्तरी सिनाई था। हाल के दिनों में अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों और सेना के बीच कई हिंसक झड़पे हुई हैं।

‘अहराम ऑनलाइन’ ने खबर दी है कि कल हुई सैन्य कार्रवाई में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। 15 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 17:53

comments powered by Disqus