Last Updated: Monday, October 8, 2012, 19:39
काहिरा : इजरायल और मिस्र की सीमा पर मिस्र की सेना के एक ट्रक के सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 21 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। ट्रक सिनाई प्रायद्वीप के पास पर्वतिय सड़क पर पलट गया था।
‘एमईएनए’ संवाद समिति ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण वह पलट गया।
सभी पुलिसकर्मी गृह मंत्रालय के केन्द्रीय सुरक्षा बल के सदस्य हैं। केन्द्रीय सुरक्षा बल सिनाई में सेना के साथ मिलकर इस्लामी उग्रवादियों का मुकाबला कर रहे हैं।
राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने घायलों और मृतकों को तुरंत वहां से हटाने के आदेश दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 18:49