Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 03:23
काहिरा : मिस्र में शुक्रवार को दूसरे दिन जगह जगह प्रदर्शनकारियों और दंगा पुलिस के बीच हुई झड़पों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक हजार से अधिक घायल हो गए । फुटबाल मैच के बाद यह ताजा हिंसा है । मैच के बाद हुई हिंसा में 74 लोग मारे गए थे ।
एक विदेशी टीवी चैनल के मुताबिक मिस्र में कम से कम चार लोग मारे गए हैं । अशांति अब पूरे देश में फैल गई है । सुएज में दो लोगों को उस समय गोली मार दी गई जब सैकड़ों लोग थाने पर हमले की कोशिश कर रहे थे । काहिरा में गृह मंत्रालय के बाहर एक प्रदर्शनकारी और एक सैनिक मारा गया ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 08:53