मिस्र में हिंसा को लेकर अमेरिका चिंतित

मिस्र में हिंसा को लेकर अमेरिका चिंतित

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने मिस्र में जारी अशांति, हिंसा और सरकार की नाकामी को लेकर लोकतांत्रिक बदलाव की ओर बढ़ रहे मिस्र के राह भटकने से जुड़ी चिंता जाहिर की है।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मिस्र जिस दिशा में बढ़ रहा है उसे लेकर ओबामा प्रशासन चिंतित है। यह मिस्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है।’ मिस्र में जारी अशांति, हिंसा और विरोध कर रही जनता के प्रति सरकार के रूख को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए केरी ने कहा कि म्रिस के पास ‘अब भी चीजों को ठीक करने का समय है।’

केरी ने कथित रूप से राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी और इस्लाम का अपमान करने वाले एक हास्य कलाकार की गिरफ्तारी को लेकर अमेकिरा की चिंता भी जाहिर की। केरी ने कहा कि अमेरिकी सरकार पिछले कई हफ्तों से ‘बहुत मेहनत के साथ’ कोशिश कर रही है कि मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रभुत्व वाली मिस्र की सरकार विपक्ष से बातचीत करे, आईएमएफ से बातचीत करे, मिस्र की अर्थव्यवस्था को बदलने की और उसके नागरिकों के जीवन को बेहतर करने की दिशा में एक समझौते की ओर बढ़े।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 11:45

comments powered by Disqus