मिस्र में रेल दुर्घटना, 15 मरे

मिस्र रेल हादसे में 15 की मौत

काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा के पास मंगलवार को एक रेल हादसे में सेना के 15 जवान मारे गए जबकि 103 अन्य घायल हो गए। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुतबिक नए भर्ती हुए सेना के जवानों को मिस्र के दक्षिणी इलाके से काहिरा के सैन्य शिविर ले जा रही रेलगाड़ी के बदराशीन के निकट गिजा में पटरी से उतर जाने से यह हादसा हुआ। रेलगाड़ी के अचानक पटरी से उतरने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

अलजजीरा के अनुसार पिछले साल नवम्बर माह में एक रेलगाड़ी के एक स्कूल बस को रौंदने की घटना में 50 लोग मारे गए थे जिनमें मुख्यत: स्कूली छात्र शामिल थे। तब परिवहन मंत्री को हादसे के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 10:24

comments powered by Disqus