Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 16:33

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र की वर्तमान अस्थिर स्थिति पर चर्चा करने के लिए कतर और यूएई के नेताओं को फोन किया। मिस्र में शक्तिशाली सेना ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से बेदखल कर दिया है जिसको लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
ओबामा ने दोनों देशों के नेताओं को फोन कॉल किया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने मिस्र में जारी हिंसा पर चिंता जताई और इस बात पर सहमति जताई कि मिस्र के सभी नेताओं को हिंसा की निंदा करनी चाहिए। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा और कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने मिस्र में हाल में हुई घटनाओं पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने माना कि बल प्रयोग या किसी भी पक्ष द्वारा हिंसा को उकसावा बर्दाश्त नहीं है।
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा और अमीर तमीम ने इस बात पर सहमति जतायी कि मिस्र की स्थिरता के लिए एक राजनीतिक प्रक्रिया की आवश्यकता है जिसमें सभी पक्षों और समूहों द्वारा भागीदारी जरूरी है। दोनों ने कहा कि अमेरिका और कतर मिस्र में सक्रिय रूप से सभी पक्षों के साथ बातचीत करेंगे ताकि वहां पर जल्द ही लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार की वापसी हो सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 16:33