Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 09:09

काहिरा : मिस्र के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी ने शुक्रवार को तहरीर चौक पर उत्साहपूर्ण भाषण के दौरान पद की सांकेतिक शपथ ली। मोरसी ने सैन्य शासकों को चुनौती के स्वर में कहा कि वह किसी से नहीं डरते और वह राष्ट्रपति को मिलने वाली किसी भी शक्ति को नहीं छोड़ेंगे।
मिस्र के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति मोरसी ने कई प्रदर्शनकारियों की मांग के अनुसार औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर सांकेतिक शपथ ली। उन्होंने संविधान की गरिमा बनाए रखने और ‘लोकतांत्रिक प्रणाली’ बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
मोरसी आज शीर्ष संवैधानिक अदालत के सामने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने पहले सार्वजनिक भाषण में ‘सभी मिस्रवासियों का राष्ट्रपति’ बनने का वादा किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 09:09