मिस्र: हिजाब डाल महिला ने की पहली बार एंकरिंग

मिस्र: हिजाब डाल महिला ने की पहली बार एंकरिंग

काहिरा : मिस्र के सरकारी टेलीविजन चैनल पर पहली बार आज एक महिला समाचार वाचक ने सिर पर हिजाब डालकर समाचार वाचन किया। इससे हुस्नी मुबारक के शासन के खत्म होने के बाद से देश के सरकारी मीडिया में आए बदलाव और इस्लामी ताकतों के उभार का पता चलता है। चैनल वन के दोपहर के प्रसारण में फातिमा नबील पहली बार नजर आयीं। उन्होंने काले रंग का एक सूट पहन रखा था और हिजाब से बाल और गला ढंक रखा था।

इससे पहले हुस्नी के कार्यकाल के दौरान इस्लामी हिजाब पहनने वाली महिलाएं और विशेषकर पूरे चेहरे को ढकने वाली महिलाओं को मीडिया में जगह नहीं दी जाती थी। हालांकि हिजाब डालने वाली महिलाएं रेडियो और टेलीविजन संघ में काम कर सकती थी जहां उन्हें कैमरे के सामने नजर आना नहीं होता था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 23:54

comments powered by Disqus