Last Updated: Friday, November 25, 2011, 16:05
काहिरा : मिस्र में सत्तारूढ़ जनरलों के नए प्रधानमंत्री नियुक्त करने जैसे कदमों को नामंजूर करते हुए यहां तहरीर चौक पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने सैन्य जनरलों को सत्ता नागरिकों को सौंपने का ‘अंतिम अवसर’ अल्टीमेटम दिया। इसी बीच एक अप्रत्याशित कदम के तहत अल अजहर के वयोवृद्ध इमाम सुन्नियों के सर्वोच्च धार्मिक नेता ने तहरीर चौराहे पर करीब एक सप्ताह से एकत्रित प्रदर्शनकारियों के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया है।
इमाम के एक सहयोगी ने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘वयोवृद्ध इमाम (शेख अहमद अल तैयब) आपका समर्थन करते हैं और आपकी जीत की कामना करते हैं।’ इन नवीनतम प्रदर्शनों के साथ ही पिछले कुछ दिनों में प्रदर्शनकारियों और दंगोरोधी पुलिसकर्मियों के बीच संघर्ष में कम से कम 41 लोग मारे गए हैं और 3000 से अधिक घायल हुए हैं।
तहरीर चौक पर ही सबसे अधिक हिंसा हुई है जो उस आंदोलन का केंद्र रह चुका है जिसने फरवरी में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल कर दिया था। चौक पर प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि आज का प्रदर्शन लाखों लोगों के लिए अंतिम अवसर है यानी सैन्य शासकों के पास उनकी मांग पर झुक जाने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 21:57