मुंबई, सोल के युवाओं से मुझे उम्मीद : ओबामा

मुंबई, सोल के युवाओं से मुझे उम्मीद : ओबामा

मुंबई, सोल के युवाओं से मुझे उम्मीद : ओबामासंयुक्त राष्ट्र : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मानवता के फायदे के लिए अपने ज्ञान का इस्तेमाल करने को इच्छुक मुंबई, सोल और जकार्ता जैसे दुनिया के शहरों की युवाओं से उन्हें काफी उम्मीद है।

ओबामा ने छह नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने चौथे और वैश्विक नेताओं को अंतिम बार संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल में संबोधित कर रहे थे।

ओबामा ने कहा, ‘जिससे मुझे सबसे ज्यादा उम्मीद है वह नेताओं की कवायद नहीं, बल्कि वे लोग हैं जिन्हें मैंने देखा है। जकार्ता और सोल में छात्र मानवता के लिए अपने ज्ञान का इस्तेमाल करने को इच्छुक हैं..रियो के युवाओं और मुंबई की स्कूलों के युवाओं में मुझे उम्मीद की किरण नजर आती है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 09:30

comments powered by Disqus