Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 18:27
काहिरा : मिस्र के पूर्व तानाशाह हुस्नी मुबारक के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल आज भी राष्ट्रपति हैं और ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमे के लिए विशेष न्यायाधीकरण की व्यवस्था की जाए।
मुबारक के वकील फरीद अल दीब ने कहा कि उनके 83 वर्षीय मुवक्किल ने मौखिक तौर पर पद छोड़ा था और इसे उप राष्ट्रपति उमर सुलेमान को सौंपा था।
अल दीब ने कहा, मुबारक ने त्याग पत्र के रूप में कोई पत्र नहीं लिखा था। दस्तावेज पर उमर सुलेमान ने हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि मुबारक के खिलाफ मुकदमे के लिए विशेष न्यायाधिकरण गठित किया जाए क्योंकि काहिरा का मौजूदा न्यायालय इतना सक्षम नहीं है कि उनके खिलाफ सही ढंग से कानूनी प्रक्रिया चला सके।
पिछले साल जनाक्रोश के बाद मुबारक को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश देने संबंधी आरोप और भ्रष्टाचार के मामले में मुबारक के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 23:57