Last Updated: Monday, July 16, 2012, 21:03
काहिरा : आजीवन कारावास की सजा पा चुके मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को स्वास्थ्य में ‘सुधार’ का हवाला देते हुए सोमवार को फिर से जेल भेजने का आदेश दिया गया।
सत्ता विरोधी आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले 84 वर्षीय मुबारक को कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने पर 19 जून को तोरा जेल की चिकित्सा शाखा से सेना के अस्पताल भेजा गया था।
मिस्र की सरकारी मीडिया ने खबर दी कि महाभियोजक अब्दुल मागुइद महमूद ने स्वास्थ्य में सुधार होने पर मुबारक को मादी सेना अस्पताल से तोरा जेल अस्पताल में स्थानान्तरित करने का आदेश दिया।
महमूद के सहायक सदस्य अदेल अल सईद ने कहा कि डाक्टरों की एक समिति इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि पूर्व राष्ट्रपति का स्वास्थ्य दवाओं के साथ फिलहाल स्थिर है और उनकी उम्र के हिसाब से इसे अच्छा माना जा सकता है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मुबारक को कब स्थानान्तरित किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 21:03