मुरसी ने सेना प्रमुख तंतावी को बर्खास्त किया

मुरसी ने सेना प्रमुख तंतावी को बर्खास्त किया

काहिरा : मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने अचानक उठाए गए कदम के तहत देश के शक्तिशाली सेना प्रमुख फील्ड मार्शल हुसैन तंतावी और सेना में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले जनरल को रविवार को बर्खास्त कर दिया। साथ ही जनरलों द्वारा जारी एक संविधान संशोधन को रद्द कर दिया।

मुरसी ने तंतावी के साथ ही सेना में नंबर दो की हैसियत रखने वाले जनरल समी अनान को सेवानिवृत्ति दी और दोनों को राष्ट्रपति का सलाहकार नियुक्त किया। दोनों को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान नील पदक से भी सम्मानित किया गया।

सरकारी टेलीविजन पर यह आश्चर्यजनक घोषणा शिनाई में चल रहे सैन्य अभियान के बीच आई है। वहां आतंकवादियों द्वारा पिछले हफ्ते किए गए हमले में 16 सैनिक मारे गए थे।

यह अतिवादी कदम आश्चर्य के तौर पर आया है और इस कदम के लिए तत्काल कोई कारण नहीं बताया गया है।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता यासिर अली ने टेलीविजन पर दिए गए वक्तव्य में कहा कि तंतावी की जगह फील्ड मार्शल अब्दुल फतह अल सीसी को रक्षा मंत्री और मिस्र की सेना का जनरल कमांडर नियुक्त किया गया है।

आक्रामक रवैये को दर्शाने वाले एक अन्य कदम के तहत राष्ट्रपति ने संवैधानिक घोषणा के परिशिष्ट को रद्द कर दिया जिसे गत 17 जून को सशस्त्र बलों के सर्वोच्च परिषद ने जारी किया था।

परिशिष्ट के तहत उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्वाचित संसद को बख्रास्त करने के बाद सेना ने विधायी शक्तियां अपने हाथ में ले ली थीं।

मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मुरसी को इस साल जून में राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 08:52

comments powered by Disqus