Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 00:14

काहिरा : मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी ने जनमत संग्रह से पहले सेना को पुलिस की शक्तियां देने का आदेश जारी कर दिया।
राष्ट्रपति मुर्सी ने आदेश जारी कर दिया जो सोमवार से प्रभाव में आ जायेगा। इसके तहत सेना पुलिस का सहयोग करेगी और सेना को भी किसी को गिरफ्तार करने का अधिकार दे दिया। इस कदम से आशंका जताई जा रही है कि मिस्र फिर से सैन्य शासन की ओर लौट रहा है।
आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा को पुख्ता करने और अहम राष्ट्रीय संस्थानों की रक्षा के लिये सशस्त्र बलों को पुलिस का सहयोग करना होगा। इसमें कहा गया है कि सशस्त्र बल के अधिकरियों को वैध गिरफ्तारी का अधिकार है।
मिस्र में राष्ट्रपति मुर्सी के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के चलते सेना ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति के निवास की सुरक्षा के लिये तोप तैनात कर दी थीं। अब महल की सुरक्षा की दृष्टि से इसके आस पास कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 00:14