Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 15:44

अकापुल्को (मेक्सिको): मेक्सिको में भारी बारिश के कारण आई बाढ और भूस्खलन से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं।
गृह मंत्री मिगुएल एंजेल ओसोरियो चोंग ने भूस्खलन और बाढ से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक अकापुल्को से यह दुखदायी सूचना दी।
चोंग ने बताया कि भूस्खलन में 101 लोगों की मौत हुई है और 68 लोग लापता हैं।
मेक्सिको में मेनुएल और इंग्रिड नामक भयंकर तूफानों के कारण भारी तबाही हुई है। इससे हजारों घर नष्ट हो गए हैं और शहरों में पानी भर गया है।
तूफान के कारण गुएरेरो राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और यहां कम से कम 65 लोग मारे गए हैं।
चोंग ने कहा कि अधिकारी पुलिस के उस हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं जो ला पिंटाडा में लोगों के बचाव कार्य में लगा हुआ था। हेलीकॉप्टर गत गुरवार से गायब है और चालक दल के सदस्य लापता हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 15:44