मेयर की हत्या के बाद बंदूकधारी ने खुदकुशी की

मेयर की हत्या के बाद बंदूकधारी ने खुदकुशी की

बर्लिन : जर्मनी में एक 74 वर्षीय बंदूकधारी ने मेयर को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली। हमले में मेयर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक वारदात शुक्रवार को लोअर सक्सोनी के हेमेलिन-पायरमोंट क्षेत्र में हुई।

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बंदूकधारी हमलावार ने मेयर र्यूडीजर बट पर गोलियां चलाने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटनास्थल पर कोई गवाह मौजूद नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्षेत्रीय प्रवक्ता सांड्रा लुमिश्चि ने अपने कमरे से कार्यालय में गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया था।

पुलिस के अनुसार हमलावर ने अवैध रिवाल्वर से घटना को अंजाम दिया। हमले में मेयर और हमलावर के बीच किसी तरह का संघर्ष नहीं हुआ था। 63 वर्षीय बट 2005 में हेमेलिन-पायरमोंट के मेयर चुने गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 12:59

comments powered by Disqus