मेरी बेटी के लिए चाहिए खुदगर्ज इंसान: ओबामा

मेरी बेटी के लिए चाहिए खुदगर्ज इंसान: ओबामा

मेरी बेटी के लिए चाहिए खुदगर्ज इंसान: ओबामा न्यूयॉर्क : फिर से राष्ट्रपति बने बराक ओबामा को डेटिंग के संवेदनशील मुद्दे से निपटना होगा क्योंकि उनकी लड़कियां चार वर्ष और व्हाइट हाउस में रहेंगी और अब वे युवा हो रही हैं। ओबामा ने कहा कि जिस लड़के में गुप्तचर सेवाओं से पार पाने का ‘‘माद्दा’’ है उस पर गौर किया जा सकता है।

ओबामा ने आज अपने रिपब्लिकन विपक्षी मिट रोमनी के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अब वे चार वर्ष और अमेरिका के राष्ट्रपति रहेंगे। ओबामा ने कहा कि वह अपनी बेटियों मालिया (14) और साशा (11) पर गौरवान्वित हैं जो तेजी से युवा हो रही हैं । उन्होंने कहा कि वे आत्मविश्वासी लड़कियां हैं। चुनाव परिणाम आने से पहले एक रेडियो साक्षात्कार में ओबामा ने पूछा गया कि अगर वे व्हाइट हाउस में चार वर्ष और बने रहते हैं तो क्या अपनी बेटियों को डेटिंग करने की अनुमति देंगे।

ओबामा ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, जिस युवक में गुप्तचर सेवाओं से पार पाने का माद्दा है उस पर गौर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटियां ‘‘अद्भुत युवा’’ लड़कियां हैं जो हर व्यक्ति के प्रति दया एवं आदर का भाव रखती हैं और आम आदमी की तरह खुद के साथ व्यवहार किया जाना पसंद करती हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि चुनाव जीतने पर किस गाने पर नृत्य करेंगे, इस बारे में उन्हें अपनी पत्नी के साथ विचारविमर्श करना होगा। चार वर्ष पहले पहली बार राष्ट्रपति बनने पर प्रथम दंपति ने बेयोंस के गाने पर नृत्य किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 00:22

comments powered by Disqus