Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 00:22
फिर से राष्ट्रपति बने बराक ओबामा को डेटिंग के संवेदनशील मुद्दे से निपटना होगा क्योंकि उनकी लड़कियां चार वर्ष और व्हाइट हाउस में रहेंगी और अब वे युवा हो रही हैं। ओबामा ने कहा कि जिस लड़के में गुप्तचर सेवाओं से पार पाने का ‘‘माद्दा’’ है उस पर गौर किया जा सकता है।