Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 21:30
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने बांग्लादेश से आग्रह किया है कि वह अपनी सीमा में पहुंचे म्यांमारी शरणार्थियों को मानवीय सहायता के प्रावधान की अनुमति दे।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, बांग्लादेश सरकार से आग्रह कर रही है कि वह यह सुनिश्चित कराए कि गैर सरकारी संगठनों से मिलने वाली सहायता म्यांमार के राखिने राज्य से पलायन कर वहां पहुंचे करीब 40,000 गैर पंजीकृत लोगों को लगातार उपलब्ध होती रहे।
नेसिर्की ने कहा, एजेंसी, बांग्लादेश सरकार से आग्रह करती है कि वह पिछले कई वर्षो के दौरान म्यांमार से पलायन करने वाले लोगों के प्रति आतिथ्य की अपनी पुरानी परम्परा के अनुसार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे।
ज्ञात हो कि 28 मई को एक बौद्ध महिला के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के बाद उत्तरी म्यांमार के राखिने राज्य में राखिने बौद्धों और रोहिंगया मुसलमानों के बीच हिंसा भड़क गई थी।
उसके बाद से हजारों की संख्या में रोहिंगया मुस्लिम भागकर पड़ोसी बांग्लादेश में पनाह ले रहे हैं।
पिछले सप्ताह बांग्लादेशी प्रशासन ने तीन गैर सरकारी संगठनों को आदेश दिया कि वे दक्षिण पूर्व बांग्लादेश में अनधिकारिक शरणार्थी शिविरों में और उसके आसपास अपनी गतिविधियां रोक दें। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 21:30