म्यामां के दौरे पर हिलेरी क्लिंटन - Zee News हिंदी

म्यामां के दौरे पर हिलेरी क्लिंटन

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की म्यामां यात्रा वहां नयी सरकार द्वारा किए गए बदलावों का आकलन करने का ओबामा प्रशासन का प्रयास है ।

 

पिछले 50 साल में पहली बार किसी अमेरिकी विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी क्लिंटन म्यामां के दौरे पर गयी हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टोनर ने कहा, ‘बाकी लोगों की तरह हम भी वहां बदलाव देख रहे हैं। हम इन बदलावों का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं, यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ये बदलाव किससे प्रेरित हैं और हम इन पर कितना आगे बढ़ सकते हैं।

 

टोनर ने कहा कि अमेरिका स्पष्ट रूप से कहता है कि वह सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहता है। उन्होंने कहा, ‘हम राजनीतिक वातावरण में खुलापन चाहते हैं ताकि जनता अपने आधारभूत मानवाधिकारों का प्रयोग कर सके। हम इंतजार करेंगे, देखते हैं कि इन सबसे क्या निकलकर आता है।’  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 09:27

comments powered by Disqus