म्यामां: प्रतिबंध खात्मे को केमरन-सू ची एकमत - Zee News हिंदी

म्यामां: प्रतिबंध खात्मे को केमरन-सू ची एकमत

यांगून : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची ने आज ऐतिहासिक बातचीत के बाद म्यामां पर लगे आर्थिक प्रतिबंध निलंबित करने की मांग की।

 

कैमरन ने देश के पूर्व नाम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘मेरा सोचना है कि बर्मा में बदलाव की संभावना है और शेष दुनिया के लिए यह सही रहेगा कि वह उन बदलावों में मदद करें।’ उन्होंने कहा, ‘नि:संदेह हमें सावधानी से जवाब देना चाहिए। मैं सोचता हूं कि बर्मा के खिलाफ लगे प्रतिबंध को निलंबित करना सही रहेगा।’

 

सू ची ने सहमति जताते हुए कहा, ‘मैं प्रतिबंध खत्म करने के बजाए निलंबित करने के विचार का समर्थन करती हूं।’ इससे पहले दिन में कैमरन ने म्यामां के सुधारवादी राष्ट्रपति थीन सीन के साथ बातचीत की। वे दशकों में देश का दौरा करने वाले पहले पश्चिमी नेता हैं। कैमरन की यह ऐतिहासिक यात्रा ऐसे समय हुई है जब विश्व शक्तियां हाल के चुनाव के बाद म्यामां के खिलाफ प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही है।

 

चुनाव में नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची पहली बार संसद में चुन कर आई हैं। म्यामां के पूर्व औपनिवेशिक शासक ब्रिटेन ने मानवाधिकार को लेकर चिंताओं के कारण प्रतिबंधों को लेकर कड़ा दृष्टिकोण अपनाया है। 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ पहले ही इस साल शासन के खिलाफ लगे कुछ प्रतिबंध हटा चुका है और उसके विदेश मंत्री 23 अप्रैल को अपनी मुलाकात के दौरान अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 21:57

comments powered by Disqus