Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 15:01
निकोसिया : सत्ताच्युत लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी की बेटी आयशा ने देश के नए शासको को गद्दार करार देते हुए कहा कि उनके पिता स्वस्थ हैं और युद्ध के मैदान में डटे हुए हैं. सीरिया स्थित अराई टीवी पर आयशा का टेलीफोन पर दिया गया एक संदेश सुनाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि आश्वस्त रहिए, आपके महान नेता स्वस्थ हैं और हथियार ले कर मोर्चे पर मुकाबले के लिए डटे हुए हैं.अराई टीवी पर गद्दाफी या उनके परिवार के सदस्यों की टिप्पणियां नियमित रूप से प्रसारित हो रही हैं. आयशा ने प्रतिरोध कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने नेता पर गर्व कर सकते हैं. पिछले महीने अपनी मां और दो भाइयों के साथ लीबिया छोड़ कर अल्जीरिया गई आयशा गद्दाफी ने लोगों से नए शासकों के खिलाफ उठ खड़े होने का आह्वान किया. आयशा ने कहा कि नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल के सदस्य गद्दार हैं जिन्होंने वफादारी की शपथ तोड़ी है. उन्होंने लीबियाई नागरिकों को चेतावनी दी है कि जो व्यक्ति गद्दाफी के साथ गद्दारी कर सकते हैं वह आपके साथ भी वही कर सकते हैं. गद्दाफी की पत्नी साफिया, दो बेटे मोहम्मद और हन्नीबल और बेटी आयशा 29 अगस्त को भाग कर अल्जीरिया पहुंच गए थे. अल्जीरिया ने कहा था कि उसने उन्हें मानवता के आधार पर अपने यहां रहने की अनुमति दी है. जब विद्रोहियों ने गद्दाफी के बाब अल-अजीजीया मुख्यालय पर 23 अगस्त को कब्जा कर लिया था तब से अब तक गद्दाफी का कोई पता नहीं है. बहरहाल, विभिन्न प्रसारणों के जरिये उन्होंने दावा किया है कि वह लीबिया में ही हैं. (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 24, 2011, 20:32