यूएन ने भारतीय दूतावास के पास हुए हमले की निंदा की

यूएन ने भारतीय दूतावास के पास हुए हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास हुए आत्मघाती बम हमले की निन्दा की है जिसमें 12 लोग मारे गए थे। परिषद ने कहा कि आतंकवाद के इस कृत्य के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।

अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहीं अर्जेंटिना की राजदूत मारिया क्रिस्टिना पेर्सेवल ने एक बयान में कहा, सुरक्षा परिषद के सदस्य 3 अगस्त को अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निन्दा करते हैं। पाकिस्तान से लगते जलालाबाद में गत शनिवार को यह विस्फोट उन खबरों के बीच हुआ जिनमें कहा गया था कि आईएसआई समर्थित हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में भारतीय हितों पर हमला करने की फिर योजना बना रहा है।

हमले में मारे गए लोगों के परिजनों, अफगान सरकार और अफगानिस्तान के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बयान में कहा गया कि 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र इकाई राजनयिक और दूतावास प्रतिनिधियों के खिलाफ हमले की निन्दा करती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 10:22

comments powered by Disqus