यूएन ने माली में तख्तापलट की निंदा की - Zee News हिंदी

यूएन ने माली में तख्तापलट की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने माली में हुए सैन्य तख्तापलट की निंदा करते हुए निर्वाचित सरकार को दोबारा बहाल करने की मांग की है।

 

परिषद ने एक बयान जारी कर कहा, ‘सुरक्षा परिषद माली में सशस्त्र सेना द्वारा लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को बलपूर्वक सत्ता से हटाने की कठोरता से निंदा करता है।’

 

पंद्रह देशों की सदस्यता वाली सुरक्षा परिषद ने विद्रोहियों से कहा कि वो राष्ट्रपति अमादो तोमानी तुअरे की सुरक्षा सुनिश्चित करें और वापस अपने बैरकों में लौट जाएं।

 

मार्च के लिए परिषद के अध्यक्ष ब्रिटेन के संयुक्त राष्ट्र में दूत मार्क लायल ग्रांट ने संवाददाताओं से कहा, ‘परिषद हिरासत में लिए गए माली के सभी अधिकारियों की रिहाई और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार की पुनर्बहाली चाहती है।’ संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी तख्तापलट की निंदा करते हुए माली के नेताओं से कहा कि वो ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचे जिससे देश में हिंसा बढ़ती हो तथा देश और अस्थिर होता हो। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 09:12

comments powered by Disqus