यूएन ने सीरिया पर कार्रवाई करने को कहा - Zee News हिंदी

यूएन ने सीरिया पर कार्रवाई करने को कहा

दमिश्क: संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष बान की मून ने विश्व के शक्तिशाली देशों से अपील की है कि सीरिया में प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाईयों के खिलाफ कदम उठाएं।

 

सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमेरिकी विदेश विभाग के मध्य पूर्व मामलों के विशेष संयोजक फ्रेडरिक हॉफ ने जिस दिन अमेरिकी संसद में कहा कि सीरिया में बदलाव जरूर होंगे, उस दिन सीरिया में सुरक्षा बलों ने 21 अन्य नागरिकों की हत्या कर दी।

 

बान ने न्यूयार्क में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सीरिया में  नागरिकों की हत्या कर दी गयी, बिजली के तार काट दिए गए हैं, छापे मारे जा रहे हैं और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, यह अब और आगे नहीं जा सकता। मून ने कहा कि मानवता के नाते विश्व समुदाय के लिए कार्रवाई करने का समय आ गया है।

 

मून ने कहा कि उन्होंने इन देशों को राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन में हो रही कार्रवाईयों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट भेज दी है जिससे उन पर सीरिया के खिलाफ कार्रवाई करने का दवाब बढ़ेगा।

 

वहीं हॉफ ने असद शासन और सुरक्षा परिषद के उन सदस्य देशों की निंदा की जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।

 

हॉफ ने कहा कि सीरिया में जनता कठिनाईयों के बीच जी रही है। सुरक्षा परिषद को सीरिया के लोगों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

 

हॉफ ने रूस, चीन और भारत से संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई का विरोध बंद करने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें सीरिया की निर्दोष जनता के लिए अपने राजनीतिक हितों से परे हटकर सोचना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 14:06

comments powered by Disqus