यूएन ने सीरिया में समाप्त किया पर्यवेक्षक मिशन

यूएन ने सीरिया में समाप्त किया पर्यवेक्षक मिशन

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में बढ़ती हिंसा के बीच संयुक्त राष्ट्र ने बशर अल असद और विपक्ष बलों के संघर्ष विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास विफल होने के बाद संकटग्रस्त देश में अपना पर्यवेक्षक मिशन समाप्त करने का निर्णय किया है।

शांति अभियानों के सहायक महासचिव एडमुंड मुलेट ने सीरिया में पर्यवेक्षक मिशन के भविष्य तथा सम्पर्क कार्यालय के रूप में संयुक्त राष्ट्र की मौजूदगी बनाये रखने के महासचिव बान की मून के पत्र के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों को जानकारी देने के बाद कहा, ‘मिशन रविवार मध्य रात्रि में समाप्त हो जाएगा।’ सीरिया में लड़ाई जारी रहने के बीच परिषद ने इस बात पर सहमति जतायी कि संयुक्त राष्ट्र मिशन को जारी रखने के लिए परिस्थितियां नहीं बन पायी हैं।

मुलेट ने कहा, ‘हम इस बीच दमिश्क में यह सम्पर्क कार्यालय स्थापित करने के वास्ते जमीन तैयार करने के लिए राजनीतिक मामलों के अपने विभाग के सहयोगियों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 16:43

comments powered by Disqus