यूएन ने स्वीकार किया सीरिया का प्रस्ताव

यूएन ने स्वीकार किया सीरिया का प्रस्ताव

न्यूयार्क : संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया सरकार के उस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है जिसमें विश्व संस्था के दो अधिकारियों को दमिश्क भेजने के लिए कहा गया है ताकि देश के खूनी गृहयुद्ध में रसायनिक हथियार के कथित इस्तेमाल पर बातचीत की जा सके।

बातचीत का यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दावे की जांच के लिये नामित किये गये स्वीडन के वैज्ञानिक अके सेल्सट्राम और निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि एंजेला काने को दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता मार्टिन नेसिरकी ने कल बताया कि सेल्सट्राम और काने ने सीरिया में रासायनिक हथियार के इस्तेमाल के आरोप की जांच के लिये आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

नेसिरकी ने हालांकि यह नहीं बताया कि विश्व संस्था के दो अधिकारी कब सीरिया जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेल्सट्राम ने कल संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 15:23

comments powered by Disqus