संरा प्रमुख ने ह्यूगो शावेज के कार्यों की प्रशंसा की

यूएन प्रमुख ने ह्यूगो शावेज के कार्यों की प्रशंसा की

यूएन प्रमुख ने ह्यूगो शावेज के कार्यों की प्रशंसा की संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गरीबों के कल्याण के लिए कार्यों और कोलंबिया में शांति प्रयासों में उनके सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा की। वेनेजुएला द्वारा शावेज के निधन की घोषणा के बाद बान के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘महासचिव वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के निधन से बहुत दुखी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने वेनेजुएला के सबसे गरीब तबके के लोगों की चुनौतियों और आकांक्षाओं को पूरा किया। उन्होंने प्रमुख रूप से लातिन अमेरिका के हितों का ध्यान रखते हुए नयी क्षेत्रीय एकीकरण गतिविधियों को निर्णायक गति प्रदान की। उन्होंने ऐसा करते हुए क्षेत्र के अन्य देशों के प्रति एकजुटता दिखायी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोलंबिया में राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस और रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया के बीच शांति वार्ता में उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 13:00

comments powered by Disqus