यूएन महासभा में सीरिया पर मतदान कल - Zee News हिंदी

यूएन महासभा में सीरिया पर मतदान कल

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा में सीरिया पर एक नए प्रस्ताव पर गुरुवार को मतदान होगा। इस प्रस्ताव में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद से नागरिकों पर जानलेवा हमले बंद करने का आह्वान किया गया है।

 

राजनयिकों ने बताया कि सउदी अरब और कतर द्वारा तैयार किया गया यह प्रस्ताव सदस्य देशों को दिया गया। इसमें सीरिया में 11 माह से नागरिकों पर चल रही सुरक्षा बलों की कार्रवाई बंद करने की अरब लीग की योजना पर भी सहमति जताई गई है और संयुक्त राष्ट्र का एक विशेष दूत नियुक्त किए जाने का आह्वान किया गया है। इससे पहले चार फरवरी को सीरिया में संकट को लेकर पेश किए गए सुरक्षा परिषद के दूसरे प्रस्ताव पर रूस और चीन ने यह कहते हुए अपने वीटो अधिकार का इस्तेमाल किया था कि यह प्रस्ताव ‘असंतुलित’ है।

 

समझा जाता है कि रूस और चीन नए प्रस्ताव का भी विरोध करेंगे लेकिन 193 सदस्यीय महासभा में प्रस्तावों पर कोई वीटो नहीं कर सकता क्योंकि वहां इस अधिकार का अपेक्षाकृत अधिक महत्व नहीं होगा। राजनयिकों का कहना है कि इस प्रस्ताव का पारित होना तय है। प्रस्ताव पर मतदान गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे होगा।

 

एक राजनयिक ने कहा, ‘19 दिसंबर को पेश पहले प्रस्ताव को 133 वोट मिले थे। देखना यह है कि नए प्रस्ताव को कितने वोट मिलते हैं।’ प्रस्ताव में सीरिया में मानवाधिकारों के हनन की निंदा की गई है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पिछले मार्च में असद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 6,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 11:40

comments powered by Disqus