'यूएन में वीटो मुद्दे को सुलझाना जरूरी' - Zee News हिंदी

'यूएन में वीटो मुद्दे को सुलझाना जरूरी'

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने कहा है कि जब तक वीटो के मुद्दे के प्रत्येक पहलू का निदान नहीं निकाला जाता तब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधार की प्रक्रिया अधूरी रहेगी।

 

विश्व निकाय में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता बढ़ाने तथा समान प्रतिनिधित्व के सवाल पर अंतरसरकारी वार्ता के आठवें दौर में भाग लेते हुए यह बात कही।
भारतीय राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो के दिनों दिन बढ़ते इस्तेमाल का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 67 साल में इसका 267 बार इस्तेमाल किया जा चुका है।

 

पुरी ने कहा ‘हमारा दृढ़ विश्वास है कि सुरक्षा परिषद में सुधार अधूरे रहेंगे अगर वीटो के मुद्दे का हर दृष्टिकोण से समाधान नहीं निकाला गया।’ उन्होंने कहा कि समूह चार देशों की 2005 की स्थिति दर्शाती है कि सभी नए स्थायी सदस्यों की वही जिम्मेदारी और दायित्व होंगे जो मौजूदा स्थायी सदस्यों के हैं।

 

उन्होंने कहा कि वीटो का इस्तेमाल अक्सर ऐसे मामलों के लिए होता है जिनका अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एवं शांति को बनाए रखने से कुछ लेना देना नहीं है। बजाय इसके उनका इस्तेमाल कई बार नए देशों की विश्व निकाय में सदस्यता के आवेदनों को अवरूद्ध करने के लिए हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 16:52

comments powered by Disqus