Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 20:48
स्टॉकहोम : संयुक्त राष्ट्र के हथियार निरीक्षक सीरिया शासन एवं विपक्ष के खिलाफ विभिन्न आरोपों की जांच के लिए जल्द ही उस देश को लौटेंगे। यह बात आज हथियार निरीक्षकों के प्रमुख ने कही।
संयुक्त राष्ट्र के मुख्य निरीक्षक आके सेल्सट्रोएम ने कहा, हां, हम सीरिया लौट रहे हैं। हमारी योजना अभी पूरी नहीं हुई है। इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि कब जा रहे हैं लेकिन ऐसा जल्द ही होगा। पिछले महीने सीरिया गई उनकी टीम ने 16 सितम्बर को पेश की गई एक रिपोर्ट में कहा कि सीरियाई गृह युद्ध में बड़े पैमाने पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दमिश्क के नजदीक घोउटा में 21 अगस्त को सरीन गैस के हमले में सैकड़ों लोग मारे गए। सेल्सट्रोएम ने कहा, जो रिपोर्ट पेश की गई वह अंतरिम रिपोर्ट थी।(एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 20:48